गणतंत्र दिवस के नारे 2023 – गणतंत्र दिवस पर स्लोगन – 26 जनवरी Republic day Slogans & Nara – Hindi Jaankaari (2024)

26 january 2023 : २६ जनवरी का दिन हमारे देश के हर व्यक्ति को याद रहता है क्योकि इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था | 26 जनवरी 1950 के दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था तभी से अब तक हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पूरा देश बड़े ही धूमधाम से मनाता है यह एक राष्ट्रीय त्यौहार होता है इस दिन पुरे देश में अवकाश घोषित होता है और देश के राष्ट्रपति इस दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाते है इसीलिए हम आपको 74th Republic Day 26 जनवरी के मौके पर कुछ बेहतरीन नारो के बारे में बताते है जो की हमारे देश के महापुरुषों द्वारा कहे गए है |

स्लोगन्स व रिपब्लिक डे इन हिंदी – श्लोगान व रिपब्लिक डे इन हिंदी

26 जनवरी क्यों मनाई जाती है:भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना के उपलक्ष में यह दिन मनाया जाता है |इस साल हम अपना 74th Republic Day मनाने जा रहे है।

स्वतंत्रता सेनानियों के नारे :

इंकलाब जिंदाबाद- भगत सिंह

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-मोहम्मद इकबाल

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा: बाल गंगाधर तिलक

सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है: रामप्रसाद बिस्मिल

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे : चंद्र शेखर आजाद

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस

इंसाफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के , ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के

बचपन में भी एक दौर थागणतंत्र दिवस पर भी शोर था,
न जाने जाने अब क्या हो गयामजहबो में आपस में बैर हो गया।

26 जनवरी के दिन हुआ था नवभारत का आरंभ, पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करके भारत ने तोड़ा था अंग्रेजी हुकूमत का दंभ।

दुश्मन की गोलियों का हम करेंगे सामना,जो बुरी नजर रखे भारत पर, नामोनिशान है उसका मिटाना।

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान. तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान !

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा, हम बुलबुले है इसकी यह गुलसितां हमारा

हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा है, याद रखेंगे शहीदों को जो बलिदान तुम्हारा है

आओ मिलकर एक हो जाए, ख़ुशी से गणतन्त्र मनाये

आओ इस दिन का मजा उठाये, हम मिलकर गणतन्त्र मनाये

हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा उंचा ही लहराए

गणतन्त्र मनाये, अपना देश बढ़ाये

आजादी तब तक आजादी नहीं जब तक किसी कोशारीरिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोवैज्ञानिक या बौद्धिक रुप से आजादी ना मिले।

धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए, कुछ कर दिखाओ ऐसा इतिहास जगमगाए

यह है बलिदानों की धरती, हर कोई करता इसे सलाम. बहती है यहाँ प्रेम की गंगा, हर दिल में बसता है भगवान

हमको मिला है एक संविधान, जिसमे है हमारा सुखी विधान

इतना ही कहेना काफी नही भारत हमारा मान है, अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है

गणतंत्र दिवस पर नारा – गणतंत्र दिवस Per Nare – गणतंत्र दिवस पर नारे

वीर चले है देखो लड़ने, दुश्मन से सरहद पर भिड़ने

ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही हे धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर

पहले हम खुद को पहचाने फिर पहचानें अपना देश, एक दमकता सत्य बनेगा, नहीं रहेगा सपना देश

15 अगस्त हो या 26 जनवरी, ये दिन तो है खुशियों की घडी

गाँधी जी का था यह सपना, हो गणतन्त्र देश भी अपना

आज फिर से गणतन्त्र दिवस आया है, जिसके लिए सेनानियों ने अपना खून बहाया है

चलो फिर से खुद को जगाते है, देश के शहीदों के आगे अपना सिर झुकाते है

कसम गणतंत्र दिवस पर ये खायेगे, हम सभी एकजुटता से मिलकर रहेंगे

न तेरा देश, न मेरा देश. यह भूमि भारत है हम सभी का देश

देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए है हम, कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना भारतीय है हम

चलो मिलकर अखण्ड भारत बनाये, जिसमे सभी को अधिकार दिलाये

Republic Day Slogan In Hindi – Happy Republic Day Slogan In Hindi

देश भक्तों के बलिदान से, स्वातंत्र्य हुए है हम. कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे इंडियन है हम

देशभक्ति की अलख जगाये, चलो अब रिपब्लिक डे मनाये

गांधीजी का सपना सत्य बना, तभी तो देश गणतंत्र बना

यह एक दिवस नहीं यह तो एक पर्व है, जिस पर हम सभी को बहुत ज्यादा गर्व है

पूरी दुनिया में चलो नाम कमाए, सब मिलकर एक मजबूत गणतन्त्र बनाये

किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही , सीखो आंधियारो से लढ पाना

एक देश अपना भारत, जो बने श्रेष्ठ भारत

जब भी हम गणतन्त्र मनाएंगे, शहीदों को न भूल पाएंगे

मेरे देश में एक तंत्र है, यहाँ पर एक गणतंत्र है

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

दोनों ही करते है कुर्बान, माँ ममता को, जान को जवान इसीलिए तो है मेरा भारत महान

बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली, उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली

आओ सब मिलकर गणतंत्र दिवस मनाये गणतंत्र मनाकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाये

गणतंत्र दिवस के नारे 2023 – गणतंत्र दिवस पर स्लोगन – 26 जनवरी Republic day Slogans & Nara – Hindi Jaankaari (1)

Patriotic Slogans On Republic Day In Hindi

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये मेरा राम है,
छाती चीर कर देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है।

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतिक हैं मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू हो मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश। जय हिंदी।

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो तो एक बूँद भी गरम लहू की,
तो भारत माता का आंचल नीलम नहीं होने देंगे।

अभी भी जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम न आये,
वो बेकार जवानी है। – चंद्रशेखर आज़ाद

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है। – भारत माता की जय।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,
सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।

यह नफरत बुरी है, ना पालो इसे,
दिल में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सब वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

26 January Republic Day Naare Slogan

आओ झुक कर करें सलाम,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है।

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है, यह शान है हमारी। जय हिंदी।

वतन पर जो फ़िदा होगा,
अमर वो नौजवान होगा,
रहेंगे जब तक दुनिया में,
अफ़साना बयां होगा

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है। – जय हिंदी।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे के हैं एक हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी जान,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। जय हिन्द !

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है, दिवार नफरतों की,
मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई खुशबू, इसकी सातों जन्मों में।

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें…
सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं।

तैरना है तो समंदर में तैरों,
नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो,
औरों में क्या रखा है।

गणतंत्र दिवस के नारे 2023 – गणतंत्र दिवस पर स्लोगन – 26 जनवरी Republic day Slogans & Nara – Hindi Jaankaari (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Jeremiah Abshire

Last Updated:

Views: 6373

Rating: 4.3 / 5 (54 voted)

Reviews: 93% of readers found this page helpful

Author information

Name: Jeremiah Abshire

Birthday: 1993-09-14

Address: Apt. 425 92748 Jannie Centers, Port Nikitaville, VT 82110

Phone: +8096210939894

Job: Lead Healthcare Manager

Hobby: Watching movies, Watching movies, Knapping, LARPing, Coffee roasting, Lacemaking, Gaming

Introduction: My name is Jeremiah Abshire, I am a outstanding, kind, clever, hilarious, curious, hilarious, outstanding person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.